NITI आयोग

* नीति आयोग का निर्माण 1 जनवरी 2015 किया जाता है। 

* नीति आयोग को एक कार्यकारी आदेश के आधार पर बनाया गया है। 

* नीति आयोग का उल्लेख भारतीय संविधान में नहीं है। 

*  नीति आयोगका अध्यक्ष प्रधानमंत्री ही होता है। 

*  नीति आयोगमें नीति शब्द का अर्थ नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिग इन इण्डिया जिसका अर्थ - राष्ट्रीय परिवर्तन संस्थान भारत है। 

* नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष - नरेन्द्र मोदी तथा प्रथम उपाध्यक्ष - अरविन्द पनघड़िया थे। 

* नीति आयोग अन्तिम अध्यक्ष - नरेन्द्र मोदी तथा वर्तमान में उपाध्यक्ष - राजीव कुमार है। 

* नीति आयोग के वर्तमान सचिव - अमिताभ कांत है। 

* नीति आयोग के प्रथम सचिव - सुश्री सुधा खुललर है। 

* नीति आयोग का संविधान में उल्लेख नहीं होने का कारण कब भी समाप्त किया जाता है। 

* नीति आयोग से संबंधित अधिकार अन्तिम अधिकार प्रधानमंत्री होता है। 

* नीति आयोगके सदस्यों के कार्यकाल अन्तिम अधिकार प्रधानमंत्री को है। 

* वर्तमान में 12 वीं पंचवर्षीय योजना चल रही थी जिसके स्थान पर नीति आयोग में 15 सूत्री कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। 

* 12 वी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2012 से 2017 थी। 

* प्रधानमंत्री नीति आयोग का, योजना का, राष्ट्रीय एकता, परिषद का तथा राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है। 

* राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 6 अगस्त 1952 में किया गया था। 

* राष्ट्रीय विकास परिषद ही पंचवर्षीय योजना को लागू करता है।

Comments

  1. * नीति आयोग का निर्माण 1 जनवरी 2015 किया जाता है।
    * नीति आयोग को एक कार्यकारी आदेश के आधार पर बनाया गया है।
    * नीति आयोग का उल्लेख भारतीय संविधान में नहीं है।
    * नीति आयोगका अध्यक्ष प्रधानमंत्री ही होता है।
    * नीति आयोगमें नीति शब्द का अर्थ नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिग इन इण्डिया जिसका अर्थ - राष्ट्रीय परिवर्तन संस्थान भारत है।
    * नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष - नरेन्द्र मोदी तथा प्रथम उपाध्यक्ष - अरविन्द पनघड़िया थे।
    * नीति आयोग अन्तिम अध्यक्ष - नरेन्द्र मोदी तथा वर्तमान में उपाध्यक्ष - राजीव कुमार है।
    * नीति आयोग के वर्तमान सचिव - अमिताभ कांत है।
    * नीति आयोग के प्रथम सचिव - सुश्री सुधा खुललर है।
    * नीति आयोग का संविधान में उल्लेख नहीं होने का कारण कब भी समाप्त किया जाता है।
    * नीति आयोग से संबंधित अधिकार अन्तिम अधिकार प्रधानमंत्री होता है।
    * नीति आयोगके सदस्यों के कार्यकाल अन्तिम अधिकार प्रधानमंत्री को है।
    * वर्तमान में 12 वीं पंचवर्षीय योजना चल रही थी जिसके स्थान पर नीति आयोग में 15 सूत्री कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है।
    * 12 वी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2012 से 2017 थी।
    * प्रधानमंत्री नीति आयोग का, योजना का, राष्ट्रीय एकता, परिषद का तथा राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है।
    * राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 6 अगस्त 1952 में किया गया था।
    * राष्ट्रीय विकास परिषद ही पंचवर्षीय योजना को लागू करता है।

    ReplyDelete
  2. * नीति आयोग का निर्माण 1 जनवरी 2015 किया जाता है।
    * नीति आयोग को एक कार्यकारी आदेश के आधार पर बनाया गया है।
    * नीति आयोग का उल्लेख भारतीय संविधान में नहीं है।
    * नीति आयोगका अध्यक्ष प्रधानमंत्री ही होता है।
    * नीति आयोगमें नीति शब्द का अर्थ नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिग इन इण्डिया जिसका अर्थ - राष्ट्रीय परिवर्तन संस्थान भारत है।
    * नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष - नरेन्द्र मोदी तथा प्रथम उपाध्यक्ष - अरविन्द पनघड़िया थे।
    * नीति आयोग अन्तिम अध्यक्ष - नरेन्द्र मोदी तथा वर्तमान में उपाध्यक्ष - राजीव कुमार है।
    * नीति आयोग के वर्तमान सचिव - अमिताभ कांत है।
    * नीति आयोग के प्रथम सचिव - सुश्री सुधा खुललर है।
    * नीति आयोग का संविधान में उल्लेख नहीं होने का कारण कब भी समाप्त किया जाता है।
    * नीति आयोग से संबंधित अधिकार अन्तिम अधिकार प्रधानमंत्री होता है।
    * नीति आयोगके सदस्यों के कार्यकाल अन्तिम अधिकार प्रधानमंत्री को है।
    * वर्तमान में 12 वीं पंचवर्षीय योजना चल रही थी जिसके स्थान पर नीति आयोग में 15 सूत्री कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है।
    * 12 वी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2012 से 2017 थी।
    * प्रधानमंत्री नीति आयोग का, योजना का, राष्ट्रीय एकता, परिषद का तथा राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है।
    * राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 6 अगस्त 1952 में किया गया था।
    * राष्ट्रीय विकास परिषद ही पंचवर्षीय योजना को लागू करता है।

    ReplyDelete

Post a Comment