पंचवर्षीय योजना

 

पंचवर्षीय योजना - पंचवर्षीय योजना 5 वर्ष के लिए बनाई जाती है।

पंचवर्षीय योजना, योजना आयोग के द्वारा बनाई जाती है। 

* योजना आयोग - योजना आयोग का निर्माण 15 मार्च 1950 में पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय किया गया था। 

* योजना आयोग का निर्माण एक कार्यकारी आदेश के द्वारा किया गया है। 

* योजना आयोग में अध्यक्ष के अलावा एक उपाध्यक्ष लोकसभा का विपक्ष का नेता, भारत का वित्तमंत्री, भारत का रक्षामंत्री तथा सचिव होता है। 

Note:- योजना आयोग में सचिव एक सरकारी अधिकार होता है। 

* योजना आयोग को मंत्री मंडल कहा जाता है। 

* योजना आयोग का उल्लेख भारतीय संविधान में नहीं है। इसलिए 1 जनवरी 2015 में योजना आयोग को समाप्त करके निति आयोग में परिवर्तित कर दिया गया है। 

* नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 15 अगस्त 2014 में दिल्ली के लाल किले से घोषणा की गई थी।  कि बहुत जल्द योजना आयोग के स्थान पर नया आयोग गठित किया जायेगा। 

* योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। 

*Note:- योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष पंडित जवाहर लाल नेहरू थे। 

* योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा थे। 

* योजना आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष इन्दिरा गाँधी थी। 

* योजना आयोग के अंतिम अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी है। 

* योजना आयोग अंतिम मोटेक सिंह अहलुवालियाँ थे। 

* वर्तमान में योजना आयोग को समाप्त करके नीति आयोग का गठन किया गया है। 

Comments

  1. * योजना आयोग - योजना आयोग का निर्माण 15 मार्च 1950 में पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय किया गया था।
    * योजना आयोग का निर्माण एक कार्यकारी आदेश के द्वारा किया गया है।
    * योजना आयोग में अध्यक्ष के अलावा एक उपाध्यक्ष लोकसभा का विपक्ष का नेता, भारत का वित्तमंत्री, भारत का रक्षामंत्री तथा सचिव होता है।
    Note:- योजना आयोग में सचिव एक सरकारी अधिकार होता है।
    * योजना आयोग को मंत्री मंडल कहा जाता है।
    * योजना आयोग का उल्लेख भारतीय संविधान में नहीं है। इसलिए 1 जनवरी 2015 में योजना आयोग को समाप्त करके निति आयोग में परिवर्तित कर दिया गया है।
    * नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 15 अगस्त 2014 में दिल्ली के लाल किले से घोषणा की गई थी। कि बहुत जल्द योजना आयोग के स्थान पर नया आयोग गठित किया जायेगा।
    * योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
    *Note:- योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष पंडित जवाहर लाल नेहरू थे।
    * योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा थे।
    * योजना आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष इन्दिरा गाँधी थी।
    * योजना आयोग के अंतिम अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी है।
    * योजना आयोग अंतिम मोटेक सिंह अहलुवालियाँ थे।
    * वर्तमान में योजना आयोग को समाप्त करके नीति आयोग का गठन किया गया है।

    ReplyDelete
  2. * योजना आयोग - योजना आयोग का निर्माण 15 मार्च 1950 में पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय किया गया था।
    * योजना आयोग का निर्माण एक कार्यकारी आदेश के द्वारा किया गया है।
    * योजना आयोग में अध्यक्ष के अलावा एक उपाध्यक्ष लोकसभा का विपक्ष का नेता, भारत का वित्तमंत्री, भारत का रक्षामंत्री तथा सचिव होता है।
    Note:- योजना आयोग में सचिव एक सरकारी अधिकार होता है।
    * योजना आयोग को मंत्री मंडल कहा जाता है।
    * योजना आयोग का उल्लेख भारतीय संविधान में नहीं है। इसलिए 1 जनवरी 2015 में योजना आयोग को समाप्त करके निति आयोग में परिवर्तित कर दिया गया है।
    * नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 15 अगस्त 2014 में दिल्ली के लाल किले से घोषणा की गई थी। कि बहुत जल्द योजना आयोग के स्थान पर नया आयोग गठित किया जायेगा।
    * योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
    *Note:- योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष पंडित जवाहर लाल नेहरू थे।
    * योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा थे।
    * योजना आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष इन्दिरा गाँधी थी।
    * योजना आयोग के अंतिम अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी है।
    * योजना आयोग अंतिम मोटेक सिंह अहलुवालियाँ थे।
    * वर्तमान में योजना आयोग को समाप्त करके नीति आयोग का गठन किया गया है।

    ReplyDelete

Post a Comment